ई-श्रम कार्ड: भगवान की पूजा करने वाले पुजारी पुरोहित को मिलेगी पेंशन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) सरकार ने मजदूरों को सहायता प्रदान करने के लिए आई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की जिसमें इस योजना के माध्यम से सरकार ने मजदूरों को दुर्घटना बीमा और पेंशन का लाभ देने का निर्णय लिया था। लेकिन अब इसमें भगवान की सेवा पूजा करने वाले पुजारी पुरोहित को भी शामिल किया गया है। भक्तों की कम आवा जाई वाले और छोटे मंदिरों के साथ ही भगवान की सेवा पूजा करने वाले पुजारी और पुरोहितों को भी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए केंद्र सरकार ने पहल की है । श्रम और रोजगार मंत्रालय की इस योजना आई-श्रम कार्ड के पात्र आवेदकों को केंद्र सरकार की 15 से अधिक योजनाओं में लाभ के साथ 60 वर्ष की आयु पूरे होने पर पेंशन भी मिल रही है। प्रदेश के जयपुर सहित जानकारी के अभाव में बहुत कम संख्या में पुजारी पुरोहित ने यह कार्ड बनवाए हैं। रोजगार मंत्रालय के अनुसार देश भर के असंगठित क्षेत्र के कामगारों के जीवन स्तर में व्यापक बदलाव लाने और उन्हें आर्थिक स्तर पर आजादी देने के लिए ई श्रम पोर्टल के रूप में डिजिटल मंच उपलब्ध कराया गया है। श्रम विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस समय मृत्यु होने पर पात्र आवेदन के परिवार को बीमा की रकम मिलने पर वह आर्थिक स्तर पर सुरक्षित रहेगा जयपुर रीजन संयुक्त श्रम आयुक्त ने विभाग की ओर से जागरूकता के प्रयास जारी किए हैं। इस क्रम में आगामी दिनों में जयपुर के आसपास के शहरों में शिविर भी लगाए जाएंगे। यह कार्ड 16 से 59 वर्ष की उम्र के लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं।