कैसे पहुँचेगा घर घर जल, जब अधूरा हो जल जीवन मिशन
नौगावा (रामगढ़ / विपिन) ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को हर घर जल पहुंचाने की केंद्र सरकार की महत्वकाक्षी जल जीवन मिशन योजना का काम अधूरा रहने से लोगो को गर्मीयों में पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पायेगी। ।जल जीवन मिशन (जे. जे. एम) ग्रामीण घरों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की प्रमुख योजना है।। इसका उद्देश्य पर्याप्त मात्रा में और निर्धारित गुणवत्ता के साथ नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। परंतु कार्यकारी एजेंसियों की धीमी चाल के कारण योजनाएं पूरी ही नहीं हो पा रही है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवो ने किया जाने वाला कार्य -: नलकूप निर्माण, उच्च जलशय निर्माण पाइप लाइन जोड़ने बिछाने एवं एफएचटीसी का कार्य गाँव जहाँ अभी भी काम अधूरा है।
1 ग्राम बहरीपुर ग्राम पंचायत चीड़वा तहसील नौगावा
- 102.43 लाख की राशि स्वीकृत।
- कार्य का टेंडर : वी एम इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड जयपुर को जारी
- कार्य प्रारम्भ तिथि : 9 दिसम्बर 2022 पूर्ण करने की अंकित तिथि - 8 सितंबर 2023
- परन्तु अभी तक उच्च जलाशय के लिए मौके पर टंकी बनाने के लिए सिर्फ एक खड्डा खोदा गया है,जो पिछले सात माह से ऐसे ही है।
2 ग्राम पंचायत टीकरी तहसील नौगावा
- स्वीकृत राशि 87.03 लाख
- कार्य प्रारम्भ तिथि 23 जुलाई 2023
- कार्य पूर्ण अंकित तिथि 22 अप्रैल 2024
- कार्य का टेंडर :- श्री मुरलीवाला दौसा को दिया
5 फ़ीट पिल्लर खडे कर छोड़ा, पिछले 9 माह से काम बंद है।
- 3 ग्राम दोहेड़ा पंचायत मरहमपुर तहसील किशनगढ़
- कार्य प्रारम्भ तिथि 26 मई 2023
- कार्य पूर्ण अंकित तिथि 26 फरवरी 24
- स्वीकृत राशि 116 लाख
- टेंडर –: मैसेर्स ईश्वरी प्रसाद पांडे को जारी किया
सभी कार्यो में सडक किनारे बोर्ड लगा कार्य समाप्ति की दिनांक अंकित कर दी गई। परन्तु कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है।