रामगढ़ तहसीलदार कार्यालय में लगी लकड़ी की गाटर गिरने से तहसीलदार हुए घायल दो कर्मचारी बाल बाल बचे
घटनास्थल पर उपखंड अधिकारी पहुंची उच्च अधिकारियों को कराया अवगत
रामगढ़, अलवर (अमित भारद्वाज)
रामगढ़ कस्बे की तहसील मे बुधवार को प्रात करीब 10:30 बजे रामगढ़ तहसीलदार उमेश शर्मा अपने चेंबर में बैठे हुए थे उनके पास खड़े नायब तहसीलदार एलडीसी के द्वारा जिला कलेक्टर की वीसी के बारे में चर्चा के दौरान तेज धमाका होने की आवाज आई तहसीलदार कार्यालय के ऊपर लगी लकड़ी की दो गाटर समेत मलवा समेत नीचे आकर गिर गया धमाके को देखकर नायब तहसीलदार एलडीसी इधर-उधर हो गए गाटर में लगा पंखा तहसीलदार के सिर पर आकर गिरा जिसके कारण तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए मौजूदा कर्मचारियों की देखरेख में तहसीलदार को तुरंत रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय में ले जाया गया जहां पर उनके सिर में चोट का उपचार करने के बाद उनको अलवर रैफर कर दिया गया मीडिया के द्वारा तहसीलदार उमेश शर्मा से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया मैं अपने चेंबर में नायब तहसीलदार खेमचंद सैनी एलडीसी ललित कुमार के साथ जिला कलेक्टर की वीसी के बारे में चर्चा कर रहे थे अचानक यह हादसा हुआ जिसमें नायब तहसीलदार एलडीसी ललित कुमार बाल बाल बच गए और जो गाटर पर पंखा लगा हुआ था वह मेरे सिर पर आकर गिर गया जिसके कारण यह चोट आई रामगढ़ तहसील परिसर की सारी बिल्डिंग जर्जर हुई पड़ी है इसके बारे में पूर्व में भी कई बार हमने लेटर लिखकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है यह हादसा बड़ा था लेकिन ऊपर वाले की मेहरबानी से हादसा टल गया पटना की सूचना मिलते ही कुछ समय बाद रामगढ़ उपखंड अधिकारी नीतू करोल तहसील परिसर पहुंची घटनास्थल का मौका कर समस्त मामले के बारे में उच्च अधिकारी जिला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भी फोन पर अवगत कराया नीतू कैरोल ने बताया कि हमने पूर्व में भी इस तहसील परिसर की बिल्डिंग के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तहसीलदार के जो चोटे आई है उनको सीटी स्कैन के लिए अलवर भेज दिया गया है ।