सायबर ठगी की विभिन्न गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 05 विधि से संघर्षरत बालकों सहित कुल 23 गिरफ्तार
डीग ,राजस्थान
जिला डीग पुलिस ने साईबर ठगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है जिससे इन साईबर ठगों में खलबली मची हुई है पुलिस के "ऑपरेशन एन्टी वायरस" अभियान के तहत हो रही कार्यवाई में एक बार फिर 5 विधि से संघर्षरत बालकों सहित कुल 23 गिरफ्तार किया गया है ।
महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर राहुल प्रकाश ने बताया है कि साईबर ठगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान "ऑपरेशन एन्टी वायरस" के तहत जिला डीग पुलिस थाना सीकरी, पहाडी, जुरहरा, कैथवाडा, डीग कोतवाली व रेंज स्पेशल टीम द्वारा सायबर ठगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 05 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 23 मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया
तरीका वारदात : - आरोपियों के द्वारा फर्जी सिम का इस्तमाल कर लोगों को किराये के फ्लैट का झांसा देकर सैक्स चैट के माध्यम से व अन्य विभिन्न प्रकार का झांसा देकर ठगी का कार्य किया जाता है। आरोपी जंगलो में एकत्रित होकर ठगी की कार्यवाही को अंजाम देते है, उसके पश्चात फर्जी अकाउंटो में ठगी के शिकार लोगों से पैसे डलवाकर एटीएम के माध्यम से Withdraw कर अलग-अलग बटवारा कर लिया जाता है फर्जी अकाउंट अपनी गैंग के सदस्यो को उपलब्ध करवाकर ठगी का पैसा कमीशन के आधार पर निकलवाने का कार्य अलवर, गुडगांव जैसे बडे शहरो से किया जाता है। सभी मुलजिमानों द्वारा अब तक कई करोडों रूपये की ठगी करते हुऐ 1000 से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। गिरफतार शुदा मुलजिमान से इनके गैंग के अन्य सदस्यो के बारे में तथा जिन-जिन लोगों से ठगी की है उनके सम्बंध में पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:- पुलिस थाना पहाडी
1. सत्तार पुत्र समी खा जाति मेव उम्र 50 साल निवासी भौंरी, पुलिस थाना पहाडी
2. मुस्तफा पुत्र अतर जाति मेव उम्र 19 साल निवासी नारायणगढ थाना शेरगढ जिला मथुरा
3. 02 विधि से संघर्षरत बालक
पुलिस थाना सीकरी
1. अकरम ऊर्फ अक्की पुत्र रसीद जाति मेव निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी
2. साद पुत्र रसीद जाति मेव निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी
3. रसीद पुत्र सरफुदीन जाति मेव निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी
4. सलामुदीन ऊर्फ सलमू पुत्र रसरूदीन ऊर्फ नसरू जाति मेव निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी
5. साहिद ऊर्फ जैडी पुत्र जुबेर जाति मेव निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी
6. जुबेर पुत्र नसीब खा ऊर्फ दौंदी जाति मेव निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी
7. रिजवान पुत्र ईशाक जाति मेव निवासी बनैनी धौकला पुलिस थाना सीकरी
8. परवेज पुत्र आलम जाति मेव निवासी ककराला पुलिस थाना सीकरी
9. आलम पुत्र मकसूद जाति मेव निवासी ककराला पुलिस थाना सीकरी
10. सलीम पुत्र पिरोज खान जाति मेव निवासी कोट पुलिस थाना बहीन जिला पलवल (हरियाणा)
11....03 विधि से संघर्षरत बालक
पुलिस थाना जुरहरा
1. सोहिल पुत्र रत्ती खां जाति मेव निवासी ऊंचेडा पुलिस थाना जुरहरा
2. साहिल पुत्र रत्ती खा जाति मेव निवासी ऊंचेडा पुलिस थाना जुरहरा
3. आमिर पुत्र खुशीद जाति मेव निवासी रसूलपुर पुलिस थाना जुरहरा
4. सिराजू पुत्र असरू जाति मेव निवासी अकाता पुलिस थाना कांमा
5. रोबिन पुत्र सरीफ जाति मेव निवासी जुरहरा पुलिस थाना जुरहरा
पुलिस थाना डीग कोतवाली
1. मोहब्बत पुत्र जमशेद जाति मेव निवासी भीलमका, पुलिस थाना डीग कोतवाली
आरोपियों से जब्त सामग्री
1. 46 मोबाईल मय सिम कार्ड
2. 06 सिम
3. 01 एटीएम
4. 03 चैक बुक
5. चार जमीन खरीद की रजिस्ट्री
6. 01 क्रेटा कार
7. 01 ट्रेक्टर
8. 02 मोटर साईकिल