बिंदौली मे अंबेडकर की तस्वीर लेकर घोड़ी पर बैठे दुल्हा-दुल्हन, लगे जय भीम के नारे

May 10, 2024 - 08:29
 0
बिंदौली मे अंबेडकर की तस्वीर लेकर घोड़ी पर बैठे दुल्हा-दुल्हन, लगे जय भीम के नारे

जहाजपुर (आज़ाद नेब) आजादी के 75 साल बाद भी उपखंड जहाजपुर के थाना शक्करगढ़ के गांव बरोदा में एससी समाज के शादियों में दुल्हा-दुल्हन को घोड़ी पर बैठे कर बिंदौली निकालने की इजाजत नहीं थी। गांव में ऊंची जाति के लोगों द्वारा घोड़ी पर बैठने पर विरोध किया जाता था। इस फरमान का विरोध गांव के दुर्गा लाल बलाई करते हुए उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार के समक्ष पेश होकर सुरक्षा देने की गुहार लगाई थी।

उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिंदौली निकालवाने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट रवि कुमार मीणा को नियुक्त किया ओर सुरक्षा ओर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डीवाई एसपी अजीत सिंह मेघवंशी सहित सर्किल के चारों थानों का जाब्ता तैनात किया गया। आज पुलिस ओर प्रशासन की मौजूदगी में बरोदा गांव मे दुल्हा-दुल्हन की घोड़ी पर बिंदौली निकाली गई जिसमें विचित्र चीज़ देखने को मिली, घोड़ी पर बैठे दुल्हा-दुल्हन भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर निकले। ओर नाच गानों के साथ साथ जय भीम के नारे भी लगें।

गौरतलब है कि ग्राम बरोदा थाना शक्करगढ़ के दुर्गा लाल बलाई ने 2 मई को उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार के समक्ष पेश होकर गुहार लगाई थी कि 9 मई को मेरे पुत्र सोनू उर्फ सुनिल व पुत्री चीना का विवाह है‌। मैं अपने दोनो बच्चों की गांव में घोड़ी से बैठाकर बैण्ड बाजे के साथ बिन्दौली निकालना चाहता हूं लेकिन मुझे आशंका है कि गांव में गैर अनुसूचित जाति के जातिवादी मानसिकता के लोग विरोध कर बिन्दौली में बाधा उत्पन्न कर सकते है, क्योंकि पूर्व मे भी इस तरह की घटना के कारण पीड़ित अपने बहन के विवाह में बिन्दौली नही निकाल पाया था। पूर्व की घटना को देखते हुए आरोपीगण बिन्दौली के दौरान घटना कारित कर सकते है। अतः 9 मई को पुत्र व पुत्री की बिन्दौली को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश फरमावें।

बिन्दौली निकालने के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट रवि कुमार मीणा, डीवाई एसपी अजीत सिंह मेघवंशी, पुलिस इंस्पेक्टर नरपत राम बाना, शक्करगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा, पंडेर थानाधिकारी कमलेश मीणा, हनुमान नगर थानाधिकारी अय्युब खान, बामसेफ के प्रचारक मानाराम, अम्बेडकर विचार मंच के तहसील अध्यक्ष रामजस मीणा, संरक्षक भवानी राम रेगर, हेमराज निर्भय, जाकीर शाह, सांवरिया सालवी, पुखराज खटीक, देशराज मीणा, विराट मीणा, राज बहादुर रेगर, यादराम मीणा, महेंद्र मीणा, शैतान मीणा, राजकमल कंजर, मुजाहिद खान, आसिफ मंसूरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................