पचलंगी गौशाला में सीताराम मंदिर के निर्माण का लिया संकल्प

राधा कृष्ण मंदिर एवं सीताराम मंदिर के रास्ते को मातेश्वरी मंदिर से जोड़ा जाएगा- मदनलाल भावरिया

May 12, 2024 - 17:35
 0
पचलंगी गौशाला में सीताराम मंदिर के निर्माण का लिया संकल्प

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में स्थित ओम शिव गौशाला परिसर में सीताराम मंदिर निर्माण को लेकर संकल्प लिया गया l गौशाला संरक्षक समाजसेवी मदनलाल भावरिया मैं जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय तृतीया पर पंडित विनोद जोशी के सानिध्य में नाथू सिंह शेखावत बुरज्या की कोटडी ने गौशाला परिसर में सीताराम मंदिर निर्माण को लेकर संकल्प लिया l सीताराम मंदिर निर्माण को लेकर पंडित विनोद जोशी ने पूजा अर्चना के साथ नाथू सिंह शेखावत को संकल्प दिलवाया l सीताराम मंदिर निर्माण के संकल्प के दौरान पंडित विनोद जोशी ने बताया कि गौ माता में सभी देवताओं का निवास होता है l इस दौरान प्रदीप सिंह, ललित शर्मा, गोवर्धन सिंह, रामचंद्र सिंह शेखावत, गौशाला अध्यक्ष रामलाल बडसरा, उपाध्यक्ष पाचूराम जांगिड़ ,व्यवस्थापक राकेश मटोलिया , लक्ष्मण सिंह कुड़ी , सुरेश चोटिया, रामनिवास जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद रहे l वही गौशाला संरक्षक मदनलाल भावरिया ने बताया कि झडाया धाम के संत  सीताराम दास महाराज सानिध्य में गौशाला गौशाला के विकास एवं विस्तार को लेकर कार्य चल रहे हैं l इसमें गौशाला परिसर में संत सीताराम दास महाराज के सानिध्य में राधा कृष्ण निर्माण सहित अन्य कार्य चल रहे हैं l समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने बताया कि गौशाला परिसर में राधा कृष्ण मंदिर के रास्ते को पहाड़ी पर स्थित मातेश्वरी मंदिर से मिलाया जाएगा l इससे श्रद्धालु रामदेव जी महाराज भेरुजी महाराज मातेश्वरी माता के दर्शन करते हुए राधा कृष्ण मंदिर एवं सीताराम मंदिर के दर्शनों के साथ गौशाला में गौ माता के दर्शन कर सकेंगे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................