मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सारंग ने लोहार्गल के सूर्य मंदिर में लगाई धोक: देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में बुधवार को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर विश्वास सारंग लोहार्गल धाम रामानुज सूर्य मठ में भगवान सूर्य देव की विशेष पूजा अर्चना की और लोहार्गल सूर्यमठ के पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया l उनका मध्य प्रदेश से लोहार्गल सूर्य भगवान की विशेष आराधना के लिए एकदिवसीय दौरा रहा l उन्होंने मध्य प्रदेश राजस्थान एवं पूरे भारत की भगवान सूर्य नारायण से मंगल कामना की और भगवान से पूरे परिवार कुशल मंगल रहने की मनोकामना की l स्वामी जी से आशीर्वाद ग्रहण किया लोहार्गल पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य महंत स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया l मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सारंग ने लोहार्गल के सूर्य मंदिर में धोक लगाकर मन्नत मांगी एवं देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की l