हांसी में स्क्वाड्रन लीडर संदीप मेहंदीरत्ता व उनकी शिक्षिका पत्नी ममता के सम्मान में हुई संगीत संध्या

प्रसिद्ध संगीतकार विनोद गोल्डी के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी थे मुख्य अतिथि

May 13, 2024 - 15:19
 0
हांसी में स्क्वाड्रन लीडर संदीप मेहंदीरत्ता व उनकी शिक्षिका पत्नी ममता के सम्मान में हुई संगीत संध्या

चौमूं ( जयपुर /राजेश कुमार जांगिड़ ) हरियाणा के हांसी में सोमवार 13 मई को शहर  की रूपनगर कॉलोनी निवासी वायु सेना  में स्क्वाड्रन लीडर के रूप में तैनात संदीप मेहंदीरत्ता व उनकी शिक्षिका पत्नी ममता के अपने पैतृक स्थान हांसी पहुंचने पर यहां गोल्डी संगीत अकादमी में उनके सम्मान में शानदार संगीत संध्या का आयोजन किया गया। संदीप मेहंदीरत्ता शिलांग पीक पर तैनात हैं। असल में ममता प्रसिद्ध संगीतकार एवं गोल्डी संगीत अकादमी के निदेशक विनोद गोल्डी की शिष्या रही हैं और पति संदीप के साथ कई वर्षों के बाद अपने गुरु के स्थान पर पहुंची तो आते ही अपने गुरु विनोद गोल्डी व उनकी पत्नी उषा गोल्डी के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। इस मौके पर संदीप मेहंदीरत्ता व ममता ने अकादमी द्वारा संगीत के क्षेत्र में किए  जा रहे कार्यों की सराहना की और अपने सम्मान में आयोजित संगीत संध्या में शामिल सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया। विनोद गोल्डी के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में  मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के उत्तर भारत के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वरिष्ठ पत्रकार  संजय भुटानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं संदीप व ममता ने अध्यक्षता की। इस संगीत संध्या में कलाकारों ने गीतों द्वारा विभिन्न  प्रस्तुतियां देकर माहौल को सुंदर बना दिया। उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका एवं श्री काली देवी  विद्या मंदिर में अध्यापिका गीता  नेगी ने इस मौके पर ये समा, समा है ये  प्यार का गीत प्रस्तुत करके माहौल को  रंगीन बना दिया। इसी तरह अकादमी की स्टूडेंट सिमरन ने ओ साथी रे भूल न जाना मेरा प्यार, गीत  प्रस्तुत किया। संगीत शिक्षक राजेश अरोड़ा ने पुकारता चला हूं मैं, गीत गाया । कीमत पाटिल ने है अपना दिल तो आवारा, गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। नरेश गाबा ने इक प्यार का नगमा है, गाना प्रस्तुत किया। सत्यदेव शास्त्री ने इस मौके पर रिमझिम गिरे सावन, गीत  प्रस्तुत करके प्रशंसा पाई।  सुधाकर सोनी ने चिंगारी  कोई भड़के गीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रथम गोल्डी, कविता  वर्मा, रवि शास्त्री, कुलवंत कौर आदि भी मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................