उदयपुरवाटी में निःशुल्क स्वरोजगार के प्रशिक्षण का समापन

May 13, 2024 - 21:26
 0
उदयपुरवाटी में निःशुल्क स्वरोजगार के प्रशिक्षण का समापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
 पंचायत समिति सभागार में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान झुंझुनूं के तत्वावधान में श्री सोम शक्ति ग्रुप उदयपुरवाटी की ओर से महिलाओं के लिए चल रहे 13 दिवसीय नि:शुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ । उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए समापन समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी ने की ।

विशिष्ट अतिथि ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुभाष पालीवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मुकेश शर्मा, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, राजीविका बीपीएम पूरणसिंह थे । शिविर की आयोजक डॉ सुमन मीणा ने प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अतिथियों व प्रतिभागी महिलाओं का स्वागत किया । कॉस्ट्यूम ज्वैलरी मैकिंग श्रेणी में चल रहे 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम मोनिका सामोर ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित हुई महिलाएं अपने स्वंय का उद्यम शुरू कर सकेंगी, जिससे कि आर्थिक क्षेत्र में स्वरोजगार की दिशा में उनके सशक्त व आत्मनिर्भर बनने का सपना साकार हो सकेगा ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम में महिलाओं ने कॉस्ट्यूम ज्वैलरी मैकिंग में बुनियादी कौशल व ज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त किया है, इससे महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की ताकत मिलेगी । बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान झुंझुनूं के निदेशक मनोज शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में कॉस्ट्यूम ज्वैलरी मैकिंग में तैयार किए गए आर्टिफिशियल ज्वैलरी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । समारोह में अतिथियों ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 35 महिलाओं को सहभागिता प्रशस्ति पत्र प्रदान किए । सीनियर फैकल्टी मेंबर डॉ विजयपाल तिलोटिया, ईडीपी असेसर गोपीराम डीग्रवाल, डोमेन असेसर कामिनी कश्यप के नेतृत्व में महिलाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण पूर्ण हुआ । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने किया । इस दौरान शिविर में रेणू कंवर, पिंकी शर्मा, कांता देवी, कविता सैनी, सुमित्रा देवी पापड़ा, सुमन देवी जोधपुरा, कविता स्वामी, जयश्री राठौड़, अनिता मीणा, मनीषा, रवीना सैनी, टीना नेवरी, रीना सेन पापड़ा, सावित्री देवी झड़ाया, सरोज देवी पापड़ा, सुमन देवी पापड़ा, मुकेश देवी पापड़ा सहित कई महिलाएं मौजूद रही ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................