लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को लोक माता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके महान कार्यों और प्रेरणादाई जीवन से अवगत कराना था ।प्रतियोगिता में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया और अहिल्याबाई के जीवन के विविध पहलुओं पर अपने अलग-अलग विचार प्रस्तुत किए ।स्वयंसेवकों ने अहिल्याबाई की न्यायप्रियता जन कल्याण के प्रति उनकी निष्ठा और उनके अद्वितीय शासन कौशल के बारे में विस्तार से बताया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोंटी सैनी बी . ए पार्ट सेकंड का विद्यार्थी, द्वितीय स्थान पर मोनिका बाकोलिया बीएससी पार्ट प्रथम वर्ष की छात्रा, तथा तृतीय स्थान पर निखिल कुमार सैनी बी . ए.पार्ट प्रथम वर्ष का छात्र रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव पवन जी मिश्रा ने बताया कीअहिल्याबाई होलकर भारतीय इतिहास की एक ऐसी महान विभूति थी जिन्होंने न केवल महिलाओं के लिए बल्कि संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा का कार्य किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राजेंद्र ढेनवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता गण उपस्थित रहे।