सम्भागीय आयुक्त ने नगर निगम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण ,रजिस्टर खंगाले , दिए निर्देश

May 15, 2024 - 16:40
May 15, 2024 - 20:36
 0
सम्भागीय आयुक्त ने  नगर निगम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण ,रजिस्टर खंगाले , दिए निर्देश

ई-फाईलों का समयबद्ध करें निस्तारण: सम्भागीय आयुक्त

भरतपुर, 15 मई। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने निगम की निर्माण, लेखा, प्रस्थापन, पट्टा, अतिक्रमण, सफाई, फायर, हेल्पलाइन कक्ष, सामान्य शाखा सहित अन्य शाखाओं में कार्मिकों एवं अधिकारियों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इस दौरान नगर निगम के 11 राजपत्रित अधिकारियों में से 5, 18 मंत्रालयिक कर्मचारियों में से 9, 24 सहायक कर्मचारियों में से 10, 34 सफाई कर्मचारियों में से 10 एवं 15 एईएन व जेईएन में से 7 एवं 102 सफाई निरीक्षकों में से 41 सफाई निरीक्षक अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुरडक भी उपस्थित रहे। 

सम्भागीय आयुक्त ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि उपस्थिति रजिस्टर में अवकाश संबंधित सूचना को नियमित रूप से अपडेट किया जाए। रजिस्टर में अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मौके पर कैश बुक में रेवेन्यू हेड समरी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, पट्टा पत्रावली, निर्माण स्वीकृति पत्रावली, बिल्डिंग प्लांस, कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत सम्बंधित रजिस्टरों की जांच करते हुए निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी एवरेज डिस्पोजल टाइम कम करें। उन्होंने नगर निगम के समस्त अनुभागोें की ई-फाईलों की जांच करते हुए लम्बित प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारित करने को कहा साथ ही स्टेट ग्रांट, 69ए एवं कृषि भूमि के सम्बंधित निस्तारित एवं लम्बित प्रकरणों की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देशित किया कि ई-फाईलों के निस्तारण के सम्बंध में ऑपरेटर्स के बजाय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाबंद कर जबावदेही सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम के समस्त अनुभागों में रजिस्टर संधारण व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए समस्त अनुभागों में व्यवस्थित रूप से आवेदनों के सम्बंध में लम्बित, स्वीकृत, अस्वीकृत, एनओसी के प्रकरणों की जानकारी सहित सम्बंधित समस्त जानकारी को रजिस्टर में इंद्राज करते हुए अप टू डेट रखने एवं नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

इस दौरान सम्भागीय आयुक्त ने नगर निगम आयुक्त से आगामी वर्षा के मौसम को देखते हुए जलभराव की समस्या एवं नालियों में गंदे पानी की निकासी के लिए साफ-सफाई के सम्बंध में अपनाये जाने वाले उपायों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने हेल्पलाइन कक्ष का निरीक्षण करते हुए आमजन से प्राप्त समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर समयबद्ध समस्याओं का निराकरण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।  

उन्होंने नगर निगम परिसर में साफ सफाई, आमजन के लिए पेयजल, पार्किंग व्यवस्था सहित पब्लिक टॉयलेट को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिए कि कार्यालय को साफ एवं सुन्दर रखते हुए स्वस्थ वातावरण में कार्य करें, जिससे जनहित के अधिक से अधिक कार्य समयबद्धता से किए जा सकें।

*जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण*

सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों के रजिस्टर की जांच कर मौके पर ही परिवादियों से दूरभाष पर बात कर विभाग द्वारा किये गये समस्या के निराकरण का फीडबैक लिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीगणों को जनसमस्याओं का समय पर गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकारीगण सुनिश्चित करें कि जल समस्या का सामना आमजन को नहीं करना पडे व जन समस्याओं के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम सजगता व सक्रियता के साथ कार्य करे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow