समर कैम्प के दूसरे दिन हुई इंग्लिश स्पीकिंग:क्लास विद्यार्थियों ने अनुपयोगी प्लास्टिक बोतलों से बनाए परिंडे और बर्ड फीडर
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन तीन दिवसीय समर कैम्प के दूसरे दिन अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञ के रूप में अंतरा ने विद्यार्थियों को इंग्लिश स्पीकिंग टिप्स प्रदान किए। समर कैम्प के विद्यार्थी प्रतिनिधि नीरज कुमार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी के निर्देशन में समर कैम्प में उन्हें नई-नई बातें सीखने को मिल रही हैं। उसी क्रम में मिरांडा हाउस से अध्ययन कर चुकीं तथा ओडिसी नृत्य कला में पारंगत अंतरा ने युवाओं को रचनात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने अंग्रेजी के शब्द निर्माण की प्रक्रिया की समझाते हुए अंग्रेजी भाषा को सरलता से सीखने के सूत्र प्रदान किए। उन्होंने कई थियेटर एक्टिविटीज के माध्यम से विद्यार्थियों को इंग्लिश बोलने का अभ्यास करवाया। द्वितीय सत्र में युवाओं ने अनुपयोगी प्लास्टिक की बोतलों को रंगों से सजाकर पक्षियों के लिए परिंडे और बर्ड फीडर बनाए। इस गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रकृति के संरक्षण का भाव पैदा करते हुए हुए नन्हे पक्षियों और प्राणियों के प्रति उनके मन मे उत्तरदायित्व बोध जाग्रत करने का प्रयास किया गया। छात्रा तुषिता जोशी ने सन्दर्भ व्यक्तित्व के रूप में अंतरा का आभार व्यक्त किया और खेल खेल में अंग्रेजी सीखने की शैली को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। समर कैम्प में डालचंद, शंकित, जाह्नवी, रिंकी, रजनदीप, मेघा आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया।