समसा द्वारा कस्तूरबा गांधी स्कूल मे बिल्डिंग का लैन्टर में घटिया सामग्री लगाये जाने का आरोप
एसडीएमसी सदस्य शिवदयाल मीना ने मिडिया को बताया कि समसा द्वारा मनमाने तरीके से घटिया सामग्री लगाई जा रही है
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी उपखंड क्षेत्र के पिनान कस्बे में स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल में समसा द्वारा नई बिल्डिंग का लैन्टर सोमवार को डाला गया तो मौके पर देखा गया कि लैन्टर मे घटिया सामग्री जैसे कि मिट्टी जैसी बजरी रोड़ी इत्यादि का उपयोग किया गया लेकिन समसा से आये हुए जेईएन ने मामले को दबा दिया और उजागर नहीं होने दिया,कमाल की बात है की बिल्डिंग में देश का भविष्य बैठकर पढेगा और उस बिल्डिंग में भी मिलावटी घटिया सामग्री देते हुऎ नहीं मान रहे हैं।
एसडीएमसी सदस्य शिवदयाल मीना ने मिडिया को बताया कि समसा से यह बिल्डिंग मनमाने तरीके से घटिया सामग्री का उपयोग कर बनाई जा रही और इसमे किसी से भी किसी भी तरह की सलाह तक नही ली जा रही है।
उधर जेईएन समसा का कहना है कि घटिया सामग्री का उपयोग नही किया जा रहा है जबकि वीडीओज मे बजरी मे साफ तौर पर मिट्टी दिखाई दे रही है। लेकिन जैसे ही मीडिया के कानो में यह बात आई तो इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। मिडिया को यह सारी जानकारी पिनान से शिवदयाल मीना एसडीएमसी सदस्य द्वारा दी गई है।