आमजन की सहभागिता से पौधारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण की करें सुरक्षा .. जिला कलक्टर.

May 16, 2024 - 19:20
May 17, 2024 - 16:55
 0
आमजन की सहभागिता से पौधारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण की करें सुरक्षा .. जिला कलक्टर.

सघन पौधारोपण अभियान की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

भरतपुर, 16 मई। जिले में आगामी मानसून के दौरान किये जाने वाले सघन पौधारोपण के लक्ष्य निर्धारण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्धारण हेतु बैठक का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। 

  जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 28 जुलाई को प्रकृति दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण अभियान के तहत जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद अभियान के रूप में संचालित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारीयों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की स्थानीय पर्यावरणीय स्थिति के अनुसार पौधों का चयन कर विभागवार अधिकाधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य तय करें एवं लक्ष्यानुसार शत-प्रतिशत पौधारोपण करवाएं साथ ही उनकी पूर्ण देखभाल, पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि वृक्षारोपण के लिए साइट सलेक्शन कर समस्त प्रारम्भिक आवश्यक कार्यवाही एवं गढ्ढे खुदाई का कार्य समयबद्ध पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि जिले में वन विभाग की पौधशालाओं में करीब 10.50 लाख पौधे उपलब्ध हैं। लक्ष्यानुरूप जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक हजार पौधे लगाये जायें। उन्होंने कहा कि निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा वन भूमि पर 1.48 लाख पौधों को लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वहीं शिक्षा विभाग में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी एक पौधा व कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के परिवार की सदस्य संख्या के बराबर पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

जिला कलक्टर ने कहा कि वृक्षारोपण विद्यालय परिसर, खेल मैदान, पोखर की पाल तथा ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई भूमि पर कराया जा सकता है। उन्होंने पुलिस, शिक्षा, वन, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, नगरीय निकाय, चिकित्सा, समाज कल्याण, आईसीडीएस, कृषि एवं हॉर्टिकल्चर, सिंचाई, पशुपालन विभाग एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को समस्त राजकीय कार्यालय, स्कूलों, चिकित्सा केंद्रों, सार्वजनिक स्थानों, चारागाह भूमि, तालाब, कैनाल साइड, बांधों की साइड, शमशान घाट, सडक किनारे इत्यादि जगह पर मानसून के दौरान सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल एवं सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow