जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु जागरुकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन 17 मई को
भरतपुर, 16 मई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राजकीय उपापन के लिये जैम पोर्टल के अधिकाधिक उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 17 मई को दोपहर 12 बजे से जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय भरतपुर में जैम राजस्थान टीम द्वारा विक्रेता इकाईयों के जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जैम पोर्टल की प्रक्रिया, उपयोग, लाभ एवं सुविधाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जावेगी।
महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सीएम गुप्ता ने बताया कि जैम पोर्टल पर विक्रेता इकाईयों के रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर, उद्यम रजिस्ट्रेशन, बैंक अकाउंट विवरण इत्यादि दस्तावेज अनिवार्य हैं। अतः ऐसे उद्यमी जो राजकीय उपापन प्रक्रियाओं में जैम पोर्टल के माध्यम से भाग लेना चाहते हैं, अधिकाधिक संख्या में पधारकर उक्त जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
--00--