हलमा टीम से मिली प्रेरणा: शालीमार विस्तार टावर 3 के निवासियों ने जल संरक्षण के लिए चलाई मुहीम
आरओ के वेस्ट पानी को बचाने के लिए सभी फ्लैट्स में लगा रहे हैं 20 लीटर की कैन
अलवर शहर की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी शालीमार विस्तार के टावर तीन के निवासियों ने पानी बचाने की दिशा में अनूठी पहल की है। गर्मियों में जब पूरे शहर में पानी की किल्लत से त्राहि-त्राहि मची हुई है ऐसे में पानी को बचाने की आवश्यकता पूरे शहर में महसूस की जा रही है। इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए शालीमार विस्तार के टावर तीन के अध्यक्ष अशोक जैन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन साउथ ज़ोन के अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में टावर के निवासी व्यवसायी गौरव गुप्ता और डॉ. दीपक चंदवानी ने टावर के निवासियों से घर-घर जाकर संपर्क किया और सभी को अपने-अपने आर ओ सिस्टम से होने वाले वेस्ट पानी को बचाने की अपील की और इस समस्या के समाधान के लिए आर ओ के नीचे 20 लीटर की बोतल लगाकर नाली में व्यर्थ ही बह जाने वाले पानी को बचाने के लिए विशेष प्रयास किया।
हलमा टीम के सदस्य डॉ दीपक चंदवानी ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी हेमन्त जैमन के नेतृत्व में हलमा टीम द्वारा अलवर जिले में जल संरक्षण को लेकर जो मुहिम चलाई जा रही है। उनकी इस पहल से प्रेरित होकर लगभग 50 फ्लैट्स के निवासियों ने अपने घरों में आर ओ के वेस्ट पानी को बचाने के लिए 20 लीटर की बॉटल्स लगा ली हैं। टावर निवासी सत्येंद्र विजय ने इसे एक अनूठी और महत्त्वपूर्ण पहल बताया और जल संरक्षण की दिशा में सभी को आगे आने के लिए अपील की। एक अन्य निवासी मनोज सिंहल ने कहा कि वेस्ट पानी से पौछे लगाने, बर्तन धोने, पेड़ों में डालने जैसे अनेक कार्य किए जा सकते हैं जिसमें हजारों लीटर स्वच्छ पानी का उपयोग होता है। इस अवसर पर हितेश गोयल, कुसुम लता सोनी, रमेश चंद गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, संध्या गुप्ता, सोनाली गुप्ता, तरुण यादव, प्रदीप माथुर, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
- कमलेश जैन