सुगम यातायात के लिए फुटपाथ में जमे अस्थाई कब्जों को प्रशासन ने हटाया
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कस्बे के मालाखेड़ा रोड की मुख्य सड़क व फुटपाथ पर आवागमन बाधित कर रहे अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर पालिका प्रशासन द्वारा बुधवार को की गई की गई। नगर पालिका प्रशासन ने सड़क पर सामान रखने वालों से₹2500 की राशि का राजस्व अर्जित किया। इस कार्रवाई के चलने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान अमले को विरोध का भी सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, नगर पालिका कार्मिक जितेंद्र कुमार रवि कुमार राजस्व निरीक्षक सफाई निरीक्षक राहुल मीणा आदि के साथ कार्रवाई शुरू की गई। शुरुआत पुराने बस स्टैंड पर नालो से बाहर समान रखकर रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। नाले को कवर कर उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। पालिका कार्मिक एवंअधिकारियों ने बस स्टैंड से मालाखेड़ा मुख्य मार्ग होते हुए एचपी पेट्रोल पंप के सामने चौराहा तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया। दुकानदारों को सख्त हिदायत अतिक्रमण को लेकर दी गई
इधर अस्थाई अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर कस्बे के पूर्व सरपंच बलराज गुप्ता की नेतृत्व में प्रभावित दुकानदारों के साथ अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा से मिला। अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर प्रशासन द्वारा कराई गई सफेद लाइन को क्रॉस नहीं करने पर सहमति बनी। गंगा लहरी प्रजापत ने नगर पालिका प्रशासन से कहा कि अस्थाईअतिक्रमण समस्या का समाधान नहीं है वर्तमान में कस्बे के दोनोंओर पाल पर चल रहे बाईपास निर्माण को शीघ्र गतिशील किया जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकेगी। कस्बे में यातायात के साधनों का दबाव कम होगा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि आज कार्रवाई के दौरान पुराने बस स्टैंड से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। फुटपाथ पर लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर आवागमन का मार्ग बाधित कर रखा था। कुछ दुकानदारों पर जुर्माना राशि वसूल कर हिदायत दी गई।आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
- कमलेश जैन