नारायणपुर उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों/ अधिकारियों की मीटिंग हुई आयोजित
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर:- उपखंड कार्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर ने बैठक ली। बैठक में उपखंड क्षेत्र में पेयजल सप्लाई एवं विद्युत आपूर्ति की वास्तविक स्थिति का आकलन किए जाने तथा बिजली पानी की समस्या को हम सब मिलकर समाधान करने का प्रयास करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाडियों पर नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में सरकारी केन्द्रो पर पानी की व्यवस्था नहीं होने व बिजली के मीटर लगा दिए लेकिन कमरों में बल्ब जलने की बात बैठक में आई। और बताया गया कि बल्ब स्विच से जलना चाहिए। नल टोंटी/ नॉब से आना चाहिए गुणवत्तापूर्ण कार्य हो ।मनरेगा कार्यों पर छाया पानी ओआरएस दवा की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसके लिए उपखंड अधिकारी ने नारायणपुर चिकित्सा अधिकारी को ओआरएस दवा किट जहां मनरेगा कार्य चल रहे हैं वहां उपलब्ध कराने के लिए उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिए है। मनरेगा श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की बात भी कही गई है।शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करवाने के लिए एसीबीईओ को कहा गया है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि इन सभी कार्यों के लिए एक मुहिम चला कर समाधान करना चाहिए। नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 30 बैड का है जहां प्रतिदिन 100 को ड्रिप लगवा कर उपचार किया जा रहा है वहां 50 बेड होना जरूरी है। शिक्षा विभाग संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का प्रयास रहे । सौर ऊर्जा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई आने वाले मानसून सत्र को लेकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण हो इसके लिए पूर्व में तैयारी गड्ढे निर्माण इत्यादि के विषय में भी जानकारी दी गई आमजन के लिए जलदाय विभाग को मोबाइल नंबर जारी करने के भी निर्देश दिए गए इस मौके पर नारायणपुर तहसीलदार लोकेश कुमार, सहायक अभियंता रमेश चन्द, कनिष्ठ अभियंता धर्मेन्द्र कोली, चिकित्सा प्रभारी सुरेश मीणा थानागाजी पंचायत समिति से महेश जैमन, श्यामसुंदर छीपी, सीडीपीओ धन सिंह यादव सीबीओ राम सिंह मीणा गिरिजा शर्मा, इन्द्राज गुर्जर, संसार सागर उपखंड अधिकारी निजी सहायक खेमचंद सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।