शादी में खाना बनाते समय हुआ सिलेंडर ब्लास्ट:रेगुलेटर में लगी पाइप फटने से भड़की थी आग
जोधपुर,राजस्थान
तिंवरी पंचायत समिति के पांचला खुर्द में शादी समोराह में शुक्रवार सुबह एक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने के बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि सिलेंडर में आग लगने के बाद घर के सभी लोग बाहर निकल आए थे, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ।
पांचला खुर्द के मेघवालों की ढाणियों निवासी थानाराम पुत्र भवराराम मेघवाल के घर उनके भाई छोगाराम की शादी समोराह में खाना बनाते समय गैस टंकी का रेगुलेटर पाइप फटने से आग भड़क गई। घर में मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया । कुछ ही देर में मकान में आग ने विकराल रूप ले लिया। जब वे आग पर काबू नहीं पा सके तो घर से बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को जद में ले लिया। कुछ देर बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। आग से मकान पूरी तरह जल चुका है। घर में आग लगने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और तिंवरी तहसीलदार सुरजपालसिंह को दी तो पांचला खुर्द पटवारी अभिषेक चारण, गगाड़ी पटवारी रामनिवास बिश्नोई, आरआई समंदर सिंह मौके पर पहुंचे और आगजनी का मौका फर्द बनाया।