पुलिस थाना बहरोड की कार्यवाही:नकबजनी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी पकड़े
कोटपुतली-बहरोड़
बहरोड़ पुलिस ने नकबजनी की वारदात का फर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से साढ़े चार तोला सोना, तीन जोडी पायजेव चांदी की, एक चुटकी चांदी की व चार लोंग सोने की व दो सोने के टोपस बरामद किए हैं।
गौरतलब रहे कि कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा द्वारा आपराधिक घटनाओ पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा शालिनी राज के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत बहरोड कृष्ण कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीमो का गठन कर मन थानाधिकारी राजेश कुमार उप निरीक्षक द्वारा टीमो के साथ थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपीयो की तलाश कर थाना बहरोड मे आरोपी रोबिन पुत्र दयानन्द जाति निवासी कांकरदोपा थाना बहरोड , धीरज पुत्र भरपुर सिह निवासी कबाडी वाली गली, सोनू कोठारी पुत्र भागमल निवासी कांकर दोपा ,नरेन्द्र पुत्र कँवर सिह निवासी कांकरदोपा को गिरफ्तार किया है ।
प्रकरण अनुसार दिनांक 28.04.2024 को कांकरदोपा निवासी मुकेश ने रिपोर्ट पेश की कि उसके घर मे रात को 12 बजे से 4 बजे की बीच मे घर में चोरी हो गई। घर में उसके परिजन में सो रहे थे। उसके घर से एक लाख नकद, हार (3 तोला), झुमकी (2 तोला), चैन (2 तोला), कुण्डल (1 तोला), 2 जोडी टोपस, चाँदी (5 जोडी पाजेब) टीका (1 तोला), चाँदी का कुण्डल, कण्ठी (1 तोला) मंगल सूत्र- (1.5 तोला) चोरी हो गया।
मुकदमा हाजा मे गिरफ्तार रोबिन व इसके साथियो द्वारा रात्रि के समय गांव कांकर दोपा में शादी के रखे जेवरातो को निशाना बनाकर गांव मे पैदल घूमकर मकान को चिन्हित कर साथियो के साथ बाहर आम रास्ते पर आने जाने वालो पर नजर रखकर अन्दर घुसकर मकान में स्थित कमरो मे से नकदी व सोने चाँदी के जैवरात को चुराते है।