वाटर कूलर व ठंडे पानी की प्याऊ का किया उद्घाटन
जगह-जगह पर जीव जंतुओं को भी पानी की व्यवस्था टैंकर के द्वारा की जा रही है
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखंड क्षेत्र के सालोली ग्राम पंचायत के बुचपुरी- सालोली रोड पर यज्ञशाला हनुमान जी मंदिर पर बाबा परिवार मुनीराम बाबा बुचपुरी ने अपने निजी खर्चे से सार्वजनिक शीतल जल प्याऊ व वाटर कूलर का उद्घाटन किया।
साथ ही राजगढ़ , रैणी उपखंड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मोहर सिंह मीणा व मुनीर राम मीणा व उनकी टीम द्वारा पूरी गर्मियों में पानी के टैंकरों से जीव जंतुओं को भी पानी की व्यवस्था की जा रही है तथा जहां जहा पानी की किल्लत है उन सभी गांवों व कस्बों में पानी के टैंकरो से पानी पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर ERCP के प्रदेश प्रवक्ता भरत मीना अगावली की टीम और ग्राम पंचायत सालोली सरपंच रामसिंह मीणा , मौहर सिंह मीणा , बृजवासी गौ रक्षक सेना के गौ सेवक नागपाल शर्मा माचाड़ी , नंदू शर्मा सालोली , हेमंत दिवान बबेली , रूपनारायण मीना , रामर्षी मीना, मुरारी मीना , नरेश पटेल , खेमराज मीना , अंकुर घुसिंगा , कालू हलवाई, पिन्टू मीना , सुभाष मीना , राम हरी , राजेश मीना , गोवर्धन, समय, अमरसिंह मीना ईसवाना, रामकेश डेरा, हिरालाल मास्टर, रामखिलारी मास्टर, नेमीचंद एवं सालोली व बुचपुरी गांव की महिला- पुरुषो सहित सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे। वहां उपस्थित सभी ग्रामवासियो ने बाबा परिवार का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
इस प्याऊ से आस पास के गांवों से माचाड़ी - राजगढ़ आने जाने वाले सैकड़ो राहगीरों एवं 03 - 04 स्कूलो में आने जाने वाले सैकड़ो बच्चों को पानी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा तथा टैंकरों की सप्लाई से जीव जंतुओं को पानी से राहत मिलेगी।
उपस्थित सभी लोगों ने टीम का आभार व्यक्त किया।