सेवा निवृत्त पुलिसकर्मी ने एक जने पर लगाई जाति सूचक मामले की रिपोर्ट, डिप्रेशन में आकर युवक ने की आत्महत्या पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
अलवर,राजस्थान
अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत सिद्धपुर मोहल्ला हनुमान जी की गली में एक चालीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। प्रकरण अनुसार मृतक के परिजन ओमप्रकाश वशिष्ठ ने बताया कि एक महीने पूर्व कोतवाली क्षेत्र में एक मंदिर में एक पुजारी काम करता था। वहां पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी नाम अखिलेश गार्ड की नौकरी करता था मंदिर में आए हुए दान को लेकर उन दोनों में कहासुनी हो गई।इसके बाद अखिलेश ने मंदिर के पुजारी के ऊपर जाति सूचक मामला दर्ज करवा दिया।
परिजनों का आरोप है आरोपी मृतक से केस वापस लेने के आवाज में एक लाख रुपए की डिमांड करता था मृतक ने इस बारे में अपने घर वालों को भी कुछ नहीं बताया उसके बाद कल देर शाम को मृतक ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।