प्रशासन की लापरवाही से जल बचाओ मुहिम हो रही विफल,जलदाय विभाग की लाईन से पानी लिक होकर व्यर्थ बह रहा

Jun 6, 2024 - 00:02
 0
प्रशासन की लापरवाही से जल बचाओ मुहिम हो रही विफल,जलदाय विभाग की लाईन से पानी लिक होकर व्यर्थ बह रहा

तखतगढ़ नेहरू रोड से दो जगह पानी की लीकेज हो रही है

बरकत खां / तखतगढ़ 

तखतगढ़  - नेहरू रोड स्थित से दो  जगह पानी की लीकेज हो रही है। जिसके कारण जल बचाओ मुहिम केंद्र द्वारा चलाई जा रही मुहिम प्रशासन की लापरवाही के कारण विफल होती हुई नजर आ रही है। पानी की लीकेज के कारण पानी तो बर्बाद हो ही रहा है, सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। पिछले कई महीनों  से लगातार यह पानी की लीकेज होता जा रही है और हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है। प्रशासन है कि आंखें मूंद कर बैठा है। आधे किलोमीटर के एरिया में दो  जगह पानी की लीकेज होना बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर देता है। पानी के लीकेज के कारण सड़क खराब हो रही है। कभी भी कोई भी बड़ा हादसा सड़क के धंसने से हो सकता है। नेहरू पर लगातार अधिकारी व कर्मचारी आना जाना रहता  हैं। लेकिन इन अधिकारियों को यह पानी की समस्या बहुत ही छोटी समस्या नजर आ रही है या यह कह लीजिए कि जिला प्रशासनिक अधिकारी सभी आंख, नाक, कान बंद करके अपनी जिदगी गुजारने में मस्त हैं। पानी की लीकेज के कारण आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ रहा है, साथ में पानी की बर्बादी भी हो रही है। जिससे कि हम कहते हैं कि पानी की एक बूंद-बूंद बचाइए, बूंद-बूंद बचाकर ही हम संसार को बचा सकते हैं। लेकिन इन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। हालांकि कई बार यह समस्या व्हाट्सएप ग्रुपों वह अखबारों के जरिए प्रकाशित भी हो चुकी है। लेकिन संबंधित विभाग है कि आंखें बंद कर नींद में सोया हुआ है। जब कोई बड़ा हादसा पेश आएगा, तब पछताने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होगा। तखतगढ़ कस्बे के वार्डों में पीने के पानी भयंकर समस्या होती जा रही है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................