सिंधी बाल संस्कार शिविर का किया शुभारंभ

Jun 6, 2024 - 00:17
 0
सिंधी बाल संस्कार शिविर का किया शुभारंभ

  खैरथल (हीरालाल भूरानी)
 पूज्य सिंधी पंचायत एवं भारतीय सिंधु सभा किशनगढ़ बास द्वारा आयोजित नो दिवसीय सिंधी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ किया गया।
सिंधी समाज के प्रवक्ता संजय बजाज ने बताया कि समाज में मातृभाषा के उत्थान हेतु 5 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों का 5 जून से 13 जून तक 9 दिवसीय सिंधी बाल संस्कार शिविर लगाया गया है । संत कंवर राम हरि मंदिर ट्रस्ट में 5 जून से आयोजित होने वाले शिविर का आज भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश पदाधिकारी एवं पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्य गण तथा सिंधी समाज के समाजसेवियों ने इष्ट देव भगवान झूलेलाल , मां सरस्वती एवं संत कंवर राम की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का भारतीय सिंधु सभा किशनगढ़ बास के सदस्यों ने दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत सत्कार किया । 9 दिन तक चलने वाले शिविर में अब तक 130 बच्चों ने अपना नामांकन किया है जिसमें ननिहाल में छुट्टियां बिताने आए दिल्ली , जयपुर,अलवर ,बीकानेर कोटा एवं अजमेर के बच्चे भी भाग ले रहे हैं । भारतीय सिंधु सभा किशनगढ़ बास द्वारा शिविर में भाग लेने वाले बच्चों के लिए प्रतिदिन भामाशाहो द्वारा अल्पाहार तथा अनेकों  पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय भी लिया है । शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को सिंधी भाषा के अलावा योग, गायन तथा खेलकूद के भी प्रशिक्षण दिए जाएंगे । शिविर  शुभारंभ के अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी गोकुलदास मृगवानी, बाबा बाबूलाल चंदनानी, तीरथ दास बतरा, नेभराज बतरा , नंदलाल हरवानी, रूपचंद बतरा, डॉक्टर भोजपुरी गोस्वामी, प्रदीप भगत जी,  इकाई अध्यक्ष सरपंच नथुमल , समाजसेवी दौलत भारती, पत्रकार कमलेश पमनानी, नरेश गुनानी, दिलीप भक्तानी, प्रभु दयाल चंदनानी, लक्ष्मण दास मंगलानी, बंटी हरवानी, मुकेश बतरा, धर्मेंद्र हरवानी, सुनील बतरा, नरेश मंघनानी, नवीन मदान, मिर्चूमल, धनराज बंटी , सुनील वलेचा , नेवंद मल , चतुर्भुज बजाज, इंद्र लख्याणी सहित शिविर में भाग ले रहे बच्चों को शिक्षा देने वाले अध्यापक मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................