गीतांजलि लाइब्रेरी बहरोड़ में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
बहरोड़ (संजय बागड़ी)
बहरोड़ कस्बे में जागुवास चौक पर तलवाड़ रोड़ स्थित गीतांजलि लाइब्रेरी में बुधवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमे लाइब्रेरी में पढ़कर राजकीय सेवाओं में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। लाइब्रेरी के संचालक लोकेंद्र भड़ाना ने बताया की गत वर्ष फरवरी माह में आयोजित हुई तृतीय श्रेणी की शिक्षक भर्ती में गीतांजलि लाइब्रेरी में अपनी तैयारी कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कोटकासिम क्षेत्र के नांगल सालिया गांव निवासी संगीता बागड़ी एवं सेकंड ग्रेड में चयनित हुए गांव गुंती बहरोड़ निवासी गोपीचंद को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर समान्नित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रामरतन सरपंच पूर्व लियो क्लब अध्यक्ष ने कहा की सभी विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होने तक लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। वहीं लाइब्रेरी निदेशक लोकेंद्र भड़ाना ने कहा की उन्होंने यह लाइब्रेरी पैसे कमाने के उद्देश्य से नहीं खोली बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करने हेतु एक बेहतरीन वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से खोली है जिससे वो अपने लक्ष्य को हांसिल कर सके। इस मौके पर सूबेदार गुलाब सिंह,गोपीचंद, महिपाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।