विवाह समारोह में पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रर्दशनी लगाकर मेहमानों को किया प्रेरित
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
सेङवा :- के निकटवर्ती क्षेत्र सोनङी गांव में बोला परिवार के यहां विवाह समारोह में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान जोधपुर द्वारा प्रायोजित कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के सेवकों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को वर्तमान में तेज गति से बदल रहे पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु विवाह समारोह में भव्य पर्यावरण प्रर्दशनी लगाकर सचेत करने का प्रयास किया।सांचौरी-मालाणी टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह टीम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व में पिछले ढाई दशक से पॉलिथीन मुक्त धरती अभियान के साथ-साथ नशा व भोजन के जूठन मुक्त अभियान को स्वच्छ भारत अभियान से जोङते हुए आज बहुआयामी मुहिम के साथ भारत भर में लगभग 400 सेवकों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है
उसी संदेश को साथ लिए सोनङी गांव तक पहूंची है टीम का सपना है धरती मां को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त,मानव को नशे से मुक्त व भोजनशाला को जूठन से मुक्त करना।इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पर्यावरण सेवक विभिन्न समारोहों में लोगों को तांबे के लोटों से जलपान कराकर सुधरने की शपथ दिलाती है और खुशी का अवसर हो या शोकं का वहां पहूंचकर पौधारोपण जरुर करके आते हैं।इस दौरान पर्यावरण सेवक खमुराम बिश्नोई, किशनाराम बांगङवा,गंगाराम खिचङ,रामप्रताप खिचङ, अरमान कङवासरा,बुधाराम कावां, जगदीश गोदारा गडरा, गोपाल सियाक,केसरीमल खिचङ,जितेन्द्र कुमार, गंगाराम सियाक सहित विद्यार्थियों ने जनजागृति का अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।