माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित,मुख्य मार्गों से विशाल रैली निकाली

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बा के माध्यमिक बालिकाआदर्श विद्यामंदिर तथा श्रीमती मिश्री देवी सत्यनारायण खैराड़ी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रतिभावान विद्यार्थियों का गुरुवार को पुष्प माला,मेडल,साफ़ा,तथा श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना से प्रारम्भ किया गया।
जानकारी के अनुसार माध्यमिक बालिकाआदर्श विद्यामंदिर व श्रीमती मिश्री देवी सत्यनारायण खैराड़ी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के टोपर विद्यार्थियों का कस्बा के केशव रायजी कि मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला,सात बत्ती, गोशाला,जमात, चूंगी न तीन, जांगिड़ कोलोनी, पांच बत्ती, मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी,नई सब्जी मंडी, झुंझुनूं रोड़, घूम चक्कर, पुलिस थाना, पंचायत समिति मोड़, बस स्टैंड, मुख्य बाजार से होते हुए डेजे,रथ,तथा कैम्पर से जोरदार झुलस निकाला गया।विद्या मंदिर में पहुंचने के पश्चात सभी प्रतिभाओं का विद्या मंदिर प्रबंधन द्वारा अभिनन्दन किया गया।
दसवीं बोर्ड परीक्षा में हिताक्षी गुप्ता पुत्री हेरम्ब गुप्ता के 96% , माही शर्मा पुत्री गिरिराज शर्मा के 95.67%, खुशी शर्मा पुत्री महेश शर्मा के 95.33 % सहित श्रीमती मिश्री देवी सत्यनारायण खैराड़ी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर उदयपुरवाटी के दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93.83%अंक प्राप्त करने वाले भैया ध्रुव सिंह पुत्र मुकेश सिंह सहित अन्य सभी प्रतिभाओं का पुष्प माला, साफ़ा,व मेडल देकर सम्मान किया गया।
भामाशाह स्व ताराचंद जी सोनी ,स्व जसवंत सिंह शेखावत तथा स्व वैद्य अरुण कुमार जी जोशी की धर्मपत्नियों का भी पुष्प माला व श्रीफल देकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर अष्टमी ए ग्रेड वाले भैया बहिनों का भी सम्मान किया गया।
अच्छा परीक्षा परिणाम रखने वाले आचार्य आचार्या दीदीयां, प्रधानाचार्य, प्रभारी का भी साफ़ा माला मेडल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री राम जीवन शाह, लक्ष्मी नारायण बड़ीवाल, अध्यक्ष ताराचंद मित्तल, व्यवस्थापक एडवोकेट रणवीर सिंह, उपाध्यक्ष, श्याम सुंदर डोकानियां, कोषाध्यक्ष रामबल्लभ खैराड़ी, सदस्य ललित जोशी, रामप्रताप पुलकित, पार्षद गोतम मारवाल, पूर्व प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल वर्मा,श्रवण मारवाल, कैप्टन छोटूसिंह, सेवानिवृत्त आर्मी जवान रामसिंह शेखावत, सुभाष हरलाल का, सहित आठवीं, दसवीं बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के अभिभावकों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को ताराचंद मित्तल, लक्ष्मी नारायण बड़ीवाल, रणवीर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल वर्मा,श्रवण मारवाल आदि ने सम्बोधित किया। प्रधानाचार्य महिपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिशु वाटिका विभाग के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने किया।






