किरोड़ी धाम पर पौधारोपण कर,पक्षियों के लिए लगाया परिंडा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
विश्व पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के तहत सर्व पितृ अमावस्या के दिन पवित्र तीर्थस्थल किरोड़ी धाम मार्ग पर स्तिथ गोशाला के आगे समदर्शी योग साधना केंद्र परिसर में योगाचार्य संजय शास्त्री की मौजूदगी में डॉ.राजेंद्र कुमावत ने परिंदो के लिए परिंडा मुहीम आगे बढ़ाते हुए एक और कड़ी जोड़ते हुए परिंडा लगाया तथा यहां पर बनी हुई स्पेशल जगह में पौधारोपण भी उपस्थित जनों के सहयोग से किया ।
यहां के योगाचार्य एवम् मिड ब्रेन ट्रेनर शास्त्री जी ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा की पृथ्वी पर ऐसी कोई भी वनस्पति नही है जिसमे कोई औषधीय गुण नही हो,इसलिए हर पौधे को उपयोगी जानकर जीवन में एक पेड़ तो जरूर लगाना चाहिए। बता दे की इस गर्मी के मौसम में पानी मिले इस उम्मीद को लेकर डॉ.कुमावत ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाने की मुहिम चला रखी है,तो वहीं विचरण करते पशुओं के लिए पानी मुहैया हो सके इसके लिए भी सीमेंट से बने दो बड़े बिलिया किरोड़ी कुंड के पास गुजरने वाले आमराह की साइड में रखवाए है बेजुबानों के लिए किए जा रहे पुनीत कार्य के दौरान साधना केंद्र पर खंडेला के एडवोकेट प्रहलाद बिवाल,किरोड़ी के अध्यापक रामनिवास कुमावत, मुकेश कुमावत सहित केंद्र के कई लोग उपस्थित रहे।