गोरिया व रानोली के बीच खेतान होटल के पास होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) सीकर जिले के गोरिया रानोली के बीच एनएच 52 पर खेतान होटल के पास 31 जनवरी शुक्रवार को स्वर्गीय राहुल कुमावत की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा l आयोजनकर्ताओ से मिली जानकारी के अनुसार गोरिया रानोली के बीच खेतान होटल के पास 31 जनवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर लोहार्गल में श्रीमद्जगतगुरु महंत श्री अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया l लोहार्गल में पोस्टर विमोचन के दौरान भागेंद्र कुमावत, अंकित कुमावत, प्रशांत ,बजरंगलाल कुमावत आदि मौजूद रहे l