16 जून को जयपुर में आयोजित होगा राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन और सम्मान समारोह

Jun 14, 2024 - 07:35
 0
16 जून को जयपुर में आयोजित होगा राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन और सम्मान समारोह

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल

धोरीमन्ना रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा विगत छह वर्षों में 1200 रक्तदान शिविर आयोजित करवाते हुए रिकॉर्ड 1 लाख 13 हज़ार यूनिट रक्तदान करवाया गया है जो वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इसके लिए क्षेत्र में जन जागृति लाने और देशभर के युवाओं को एक मंच पर लाकर ज़रूरतमंद मरीज़ों को आसानी से रक्तदान करवाने और ब्लड बैंकों में रक्तदान की आपूर्ति पर्याप्त रखने का प्रयास किया जाता है।
रक्तकोष फाउंडेशन की वर्तमान में राजस्थान के 25 ज़िलों में ज़िला शाखाएँ है। यहां तक की राजस्थान के बाहर के प्रवासियों की मदद से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलुरु, हैदराबाद आदि महानगरों में लोगों को रक्तदान हेतु संगठित किया गया ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बड़ी आसानी से रक्त मिल सकें। वर्तमान में राजस्थान में सबसे अधिक रक्तदान करवाने का संगठन बन चुका है। हाल ही में रक्तकोष फ़ाउंडेशन द्वारा ‘सर्वाधिक रक्तदान शिविरों से सर्वाधिक यूनिट रक्तदान करवाने’ श्रेणी में इण्डिया बुक ऑफ़ रिकोर्ड और वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।
रक्तकोष फ़ाउंडेशन के फाउंडर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी है। इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार, राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनिल मर्मिट एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नितिशा शर्मा है। वही बाड़मेर जिला कार्यकारिणी में जिला संयोजक श्रीराम ढाका, जिला अध्यक्ष राजेंद्र लहुआ, जिला उपाध्यक्ष डॉ खेमराज कड़वासरा, जिला सचिव जगदीश प्रसाद बिश्नोई, जिला प्रवक्ता चंद्रवीर गर्ग हैं इसी तरह सभी ज़िला स्तर पर ज़िला कार्यकारिणी और ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक कार्यकारिणी संचालित है। 
रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा रक्तदान दिवस पर हर वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता हैं इस वर्ष रक्तदाता आपका आभार विषय पर कविता, कहानी लेखन, पोस्टर, रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रक्तकोष फाउंडेशन का राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन और सम्मान समारोह 2024 का आयोजन 16 जून, 2024 को जयपुर के रॉयल आर्किड होटल में आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि ज़िला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी, ज़िला कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और रक्तदान आधारित प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मिलित होंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................