मिठी ग्यारस पर सबलगढ़ बनेठी के लोगों ने राहगीरों को पिलाया मीठा जल
मंडावर ( देवराज मीणा) मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव सबलगढ़ बनेठी के लोगों ने बढ़ती गर्मी को देते हुए राहगीरों को पिलाया मीठा जल ।बताया जाता है कि अगर प्यासे को पानी मिल जाए तो वह अमृत के समान है। कहावत को सिद्ध करते हुए आज सील गांव के लोगों ने तप्ती धूप व भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को मीठा अमृत जल पिलाकर कलेजे को ठंडक देने का काम किया क्योंकि घटते हुए पेड़ पौधों की वजह से आज हमें जो इतनी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है वह बहुत ही गंभीर विषय है ।अगर देखा जाए तो हमें आज काम से कम 6 करोड़ पौधों लगाने की अति आवश्यक जरूरत है। लेकिन वह पौधे अगर हम आज लगते हैं तो आज ही बड़े नहीं हो पाते ।इसलिए चिल्लाती गर्मी और धूप से सूखते हुए कंठ को अगर ठंडा व मीठा जल मिल जाए तो वह अमृत के समान काम करता है ।इसलिए गांव के बुजुर्ग बच्चों युवाओं ने आज इस . दिनेश गुर्जर मोहित गुर्जर राहुल विनोद गैराठी व प्रिंस तनुषपहलवान अमृत जल पिलाने को नेक कार्य किया।