बिजली समस्याओं को लेकर मौजपुर के ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर ग्रामीणों ने गत एक माह से चल रही बिजली की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मोहित जैन ने बताया की गत एक माह से बिजली की समस्या पूरी रात भीषण गर्मी में बिजली कटौती की जा रही है। जबकि नगर पालिका के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में बिजली आ रही है। भीषण गर्मी से रात भर लोग परेशान रहते हैं।मौजपुर गांव भी नगर पालिका का हिस्सा है। नगर पालिका लक्ष्मण गढ़ के 1 से 13 वार्ड मौजपुर में स्थित है।
मौजपुर के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों???
उपखंड अधिकारी ने बिजली समस्या को लेकर ज्ञापन देने वालों को आश्वासन दिया कि दो से तीन दिन में बिजली समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। ज्ञापन के दौरान पूर्व सरपंच रामेश्वर दयाल जैन ओमप्रकाश जैमन भोलू अवस्थी छात्र संघ अध्यक्ष विश्वास शर्मा अखिलेश सैनी दिनेश प्रधान सुरेंद्र सैनी रामावतार आंशु आदि लोग मौजूद थे।