तिजारा के जगमलहेड़ी स्थित बीवीएम स्कूल के बच्चों ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में मारी बाजी
तिजारा विधानसभा के ग्राम जगमलहेड़ी में स्थित बीवीएम स्कूल के बच्चों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट नंबर प्राप्त कर क्षेत्र में परचम फहराया है। विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी पुत्री सुरेंद्र ने 97% अंक प्राप्त किए, जबकि पायल पुत्री वीर सिंह ने 95% अंक प्राप्त किए वहीं प्राची सैनी पुत्री जसवीर ने 94% अंक प्राप्त किए, पारुल पुत्री पवन ने 93.20% अंक हासिल किए, रुचिका पुत्री हरिकिशन ने 92.17% अंक हासिल किए, निकिता पुत्री विजय कुमार ने 92% अंक प्राप्त किए, कसक पुत्री राकेश ने 91% अंक, रोहिल पुत्र ज्ञानचंद ने 90.50% अंक, जबकि पारुल पुत्री राकेश ने 90% अंक, वहीं मयंक पुत्र पवन कुमार ने भी 90% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, विद्यालय एवं गुरुजनों का क्षेत्र में नाम किया है। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक मनीष यादव ने कहा कि सूक्ष्म लेवल से लेकर तमाम गतिविधियों के द्वारा प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए बच्चों को पूरी तरह से मार्गदर्शित किया जाता है। ग्रामीण प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान कर उनकी उन्नति हेतु प्रयास किए जाएंगे इस अवसर पर सम्मान समारोह में सभी प्रतिभाओं को फूल मालाओं व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया एवं सम्मान यात्रा में अभिभावकों के घर जाकर विद्यालय स्टाफ द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी प्रतिभावान विद्यार्थी एवं स्टाफ सहित अभिभावक गण उपस्थित रहे।
- मुकेश कुमार