जिला स्तरीय समारोह में 3 हजार से अधिक लोगों ने किया एक साथ योगाभ्यास

Jun 22, 2024 - 09:39
 0
जिला स्तरीय समारोह में 3 हजार से अधिक लोगों ने किया एक साथ योगाभ्यास

भरतपुर (कोश्लेन्द्र दतात्रेय) 

भरतपुर -  दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिलेभर में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन ने बड़ी संख्या में भाग लिया।  जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव ने भगवान धनवन्तरी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि डॉ. यादव ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग को दिनचर्या में शामिल करने से भूत, वर्तमान एवं भविष्य में होने वाली व्याधियों से बचा जा सकता है। सभी नागरिक योग को नियमित रूप से अपनायें तो निश्चित रूप से स्वस्थ मन एवं स्वस्थ तन की कल्पना साकार हो सकेगी। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, इसे अपनाकर प्रत्येक आयु वर्ग का व्यक्ति मन और तन से स्वस्थ रह सकता है। उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सुभाष चतुर्वेदी ने योग दिवस का महत्व बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं सम्भागीय समन्वयक डॉ. चन्द्रप्रकाश दीक्षित योगाभ्यास की शुरूआत कराते हुए शांति पाठ एवं प्रार्थना से की। 
कार्यक्रम में पंतजलि योग विद्यापीठ के प्रशिक्षक वीरी सिंह कुंतल द्वारा आयुष विभाग द्वारा प्रोटोकॉल में निर्धारित योगाभ्यास कराया। योग में ग्रीवा संचालन, स्कंद संचालन, कटि संचालन, शारीरिक चालन क्रियाएं, योगासन की विभिन्न मुद्राएं, खड़े होकर बैठकर, पेट के बल लेट कर, पीठ के बल लेट कर, सीधा लेट कर, कपाल भाति एवं अन्य प्राणायाम कराये गये। ब्रह्मकुमारी बबीता दीदी द्वारा राजयोग का महत्व बताते हुए ध्यान कराया गया। आयुर्वेद विभाग के पूर्व उपनिदेशक डॉ. सतीश पाराशर द्वारा संकल्प दिलाया गया। 
इस जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में केन्द्र एवं राज्य सरकार के संभाग व जिला स्तरीय अधिकारीगण, राजस्थान पुलिस के जावनों, महिला पुलिसकर्मियों, स्काउट गाइडों, पतंजलि योग विद्यापीठ के स्वयंसेवकों, आयुर्वेद विभाग के कार्मिकों, राजकीय आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय की छात्र छात्राओं, पतजंलि स्वाभिमान भारत से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित शहर के 3 हजार से अधिक नागरिकों ने लिया भाग लिया।
योगाभ्यास कार्यक्रम में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. लालचंद कायल, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, आयुर्वेद विभाग संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. हरवीर सिंह, सहायक अतिरिक्त निदेशक डॉ.सतीश लवानियां, राजकीय आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अधीक्षक डॉ. रीना खंडेलवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिकों ने भाग लिया।
जिला मुख्यालय से उपखण्ड मुख्यालय तक योग
    अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वयं एवं समाज के लिए योग की थीम पर जिलेभर में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा भागीदारी निभाई गई। उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारियों के नेतृत्व में नगरपालिकाओं एवं आयुर्वेद विभाग के सहयोग से सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये गये। योग विशेषज्ञों द्वारा योगाभ्यास की क्रियाओं, इनसे मिलने वाले लाभ एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर आमजन को योग की महत्ता बताते हुए दिनचर्या में अपनाने का संकल्प दिलाया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................