जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने दिखाई संवेदनशीलता क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को तुरंत करवाया बहाल ,पाइपलाइन क्षतिग्रस्त करने वाली कंपनी को तुरंत थमाया नोटिस
कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)
पिछले दिनों जिले के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित कोटपूतली शहर में "पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से बहा हजारों लीटर पानी" नाम के शीर्षक से प्रकाशित समाचार को जिला कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए पीएचईडी विभाग से जवाब तलब करते हुए उक्त खबर पर विभाग द्वारा तुरंत एक्शन लेकर टूटी हुई पेयजल लाइन को तुरंत ठीक करवाने के निर्देश दिए इसके प्रभाव में पीएचडी विभाग द्वारा उक्त पेयजल लाइन को तत्काल प्रभाव से 24 घंटे के अंदर पेयजल लाइन की मरम्मत करते हुए आमजन को राहत प्रदान किया गया तथा पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त करने वाली कंपनी को उपखंड अधिकारी कोटपूतली द्वारा उक्त कार्य के लिए नोटिस दिया गया तथा भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करने के लिए पाबंद भी किया गया।