तखतगढ तालाब में हजारों मछलियां मरने से मचा हड़कंप
तखतगढ़ (बरकत खां) तखतगढ़ कस्बे के नेहरू रोड बायोस मंदिर स्थित तालाब में हजारों की तादात में मछलियां मरी हुई मिली। जब लोगो तालाब किनारे गए तों मछलियों को मरा हुआ देखा। इसकी जानकारी पालिका प्रशासन को दी। पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा , पक्षु चिकित्सा डा नारायण मीना मौके पाकर मौके पर पहुंचे,
डा नारायण मीना ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पानी खराब होने ओर मछलियों को पर्याप्त आक्सीजन नहीं मिलने का कारण सामने आया है । तालाब में हजारों की तादात में मछलियां मरी देख मछलियों को बाहर निकाल। मछलियों की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण इसकी सूचना, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल को दी।
मृत मछलियों को नगर पालिका जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली में डालकर ड्रेपिंग वार्ड में लें जाकर डंप करेंगे, पालिका अध्यक्ष ने बताया तालाब में लोग प्लास्टिक ओर अन्य गंदगी भी डाल देते हैं। जिससे मछलियों को आक्सीजन मिलना बंद हो जाता है। पक्षु चिकित्सा के डाक्टर नारायण मीना ने बताया कि भीषण गर्मी से आक्सीजन सप्लाई बंद हो जाती है लेकिन तालाबों में बढ़ती गंदगी भी इसका एक महत्वपूर्ण कारण है
पालिका टीम द्वारा मृत मछलियों बार निकाला, इस मौके पर कार्यवाहक जमादार अमृत वाल्मीकि, धीरज वाल्मीकि, कर्मचारी भरत कुमार, रामपाल, अन्य गण मौजूद रहे