पीएम आवास योजना (शहरी) की 9 वी वर्षगांठ पर रैणी मे आयोजित हुआ लाभार्थी संवाद कार्यक्रम

रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर की रैणी नगरपालिका मुख्यालय पर सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 9 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे 24 जून को लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नपा चेयरमैन मीरा देवी सैदावत की उपस्थिति मे पीएम आवास योजनान्तर्गत सभी लाभान्वित लाभार्थी आए और नपा चेयरमैन व नपा कार्मिको ने लाभार्थियो के साथ लाभार्थी संवाद कार्यक्रम रखा। इस दौरान सभी पीएम आवास योजनान्तर्गत लाभार्थी व स्थानीय चेयरमैन और रैणी नपा के सभी कार्मिक मौजूद रहे।
इस दौरान सभी लाभार्थियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमे पक्का मकान दिलाया है जिससे अब हमे भी पक्की छत वाला मकान मिल गया है जिससे अब हमारी छत से पानी नही टपकेगा और बरसात के दिनो मे भी अब हमारा परिवार रात के समय मे भी बिना भीगे ही पक्की छत के नीचे सो सकेगा। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी नपा चेयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत के द्वारा दी गई है।






