भर्तहरी धाम में श्री राम आदर्श कला मण्डल समिति लिली ने की बैठक
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
नगर पालिका क्षेत्र की श्री राम आदर्श कला मण्डल समिति रजि० लीली के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक सभा का आयोजन भर्तहरी धाम में किया। सभी सदस्यों ने बाबा भर्तहरी महाराज के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। आदर्श कला मण्डल समिति रजि० के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अलवर से आए अतिथि मदन लाल शर्मा का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया
इस मौके पर समिति के वर्तमान अध्यक्ष मीनेश तिवाडी सदस्य प्रकाश चौधरी व कोषाध्यक्ष हंसराज तिवाड़ी का सदस्यों द्वारा साफ़ा व माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया गया।
आयोजित सभा में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। सभी सदस्यों का कहना था की सभी इस कला मण्डल समिति को सुचारू रूप से चलाते रहे क्योंकि यह हमारे बुजुर्गो की धरोहर है। इस समिति को चलाने में सभी सदस्य अपना हर संभव सभी प्रकार का सहयोग की भावना हमेशा अपने दिल में रखें। अन्त में अध्यक्ष मीनेश तिवाड़ी लीली ने सभी पदाधिकारियों पूर्व पदाधिकारीओं से सभी सदस्यों से हमेशा समिति के प्रति सहयोग करने की भावनाओं को प्रगट किया। सभी का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में कला मण्डल समिति के पूरण शर्मा,ओमसिह नरूका, रामबाबू शर्मा (पूर्व अध्यक्ष), यशवंत सिंह नरूका (पूर्व कोषाध्यक्ष), जगदीश कोली (पूर्व उपाध्यक्ष) श्री राम चौधरी (सरपंच), बहादुर सिंह चौधरी, बाबू सिंह नरूका, राजेन्द्र सैदावत, महेंद्र सिंह राजपूत,भोंमू पण्डित ,मुकेश तिवाड़ी, सन्तोष चौधरी, बाबू चौधरी,रामवतार चौधरी , ओपी नरूका सभी सदस्यगण मोजूद थे।