सीएचसी मण्डा भिण्डा और ईटावा भोपजी में चिकित्सा सुविधाओं हेतु 16.64 करोड़ की मिली स्वीकृति
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का जताया आभार
चौमूं ( जयपुर /राजेश कुमार जांगिड़ ) राजस्थान सरकार द्वारा चौमूं विधानसभा क्षेत्र में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डा भिण्डा और इटावा भोपजी के लिए कुल 16.64 करोड़ रुपयो की राशि स्वीकृत करने पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का आभार जताया है। क्षेत्र में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डा भिण्डा के लिए 832 लाख और नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटावा भोपजी के लिये 832 लाख स्वीकृत किए गए है। बेहतर चिकित्सा एवं मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के उक्त राशि का वर्ष 2024-25 में 332.80 लाख और 2025-26 में 499.20 लाख की राशि उपयोग की जाएगी। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डा भिण्डा और इटावा भोपजी के लिए कुल 16.64 करोड़ रुपयो की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि गत कांग्रेस राज में सिर्फ़ चिकित्सालयों के नाम के बोर्ड बदलने का कार्य किया गया, नवीन चिकित्सालयों में बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया था परंतु जन-जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश की भाजपा सरकार सदैव प्रतिबद्ध है और सरकार द्वारा मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए राशि का आवंटन किया है। निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्रवासियो को इसका लाभ मिलेगा।