30 जून से 2 जुलाई–24 तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का जिला स्तरीय औपचारिक शुभारंभ
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) आज सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद गेट व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत कुमार डागर ने सयुक्त रूप से किया। इस अभियान में जीरो से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा की दो बूंद पिलाई जाएगी। डॉ हेमन्त डागर ने बताया की हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान में 6 तथा अफगानिस्तान में 4 पोलियो संक्रमण के मामले आ चुके हैं,और जिला खैरथल तिजारा में काफी तादाद में माइग्रेटरी जनसंख्या रहती है जिसके चलते इस कार्यक्रम को गंभीरता से लिया गया है। आर सी एच ओ ने बताया की इस बार जिले में कुल 1116 बूथ बनाए गए हैं जिन पर 2232 वैक्सीनेटर लगाए गए हैं।तीन दिन चलने वाले इस अभियान में घर घर जाकर पोलियो की खुराक देने के लिये 4360 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।कुल 132 ट्रांजिट टीम का हिस्सा होंगे, मोबाइल टीम में भी 240 स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगाए गए हैं।पूरे अभियान की निगरानी जिला स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त 116 सुपरवाइजर्स लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम के मौके पर डॉ नितिन शर्मा ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल, डॉ अफाक, सीनियर मेडिकल ऑफिसर,डब्ल्यू एच ओ, डॉ प्रदीप अग्रवाल, जिला अस्पताल भिवाड़ी तथा समस्त स्टाफ मौजूद था।
इनका कहना है --
- "हमारा प्रयास रहेगा की जीरो से पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा इस जिले में पोलियो की खुराक से ना छूटे, इस हेतु कड़े प्रयास किए जा रहे हैं"– डॉ अरविंद गेट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खैरथल तिजारा।
- "पूरे जिले के झुग्गी झोपड़ियों, घुमंतू डेरों,निर्माणाधीन स्थलों पर रहने वाले मजदूरों तथा बाहर से आकर किराए से रह रहे लोगों को भी पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ताकि बाहर से संक्रमण ना आ सके।"– डॉ हेमंत कुमार डागर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी,खैरथल तिजारा