पशुपालन विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
ब्लॉक पशुपालन विभाग की समीक्षात्मक बैठक आज ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ कार्यालय उदयपुरवाटी में आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक की समस्त संस्थाओं के प्रभारी अपनी संस्था को आवंटित विभागीय गतिविधियों की लक्ष्यानुसार प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित हुए । पशुपालन विभाग के जिला उपनिदेशक डॉ रणजीत मेहरानिया ने इस दौरान ब्लॉक की समस्त संस्थाओं के भूमि स्वामित्व/भूमि विहीन/ मरम्मत योग्य संस्थाओं की वस्तुस्थिति, संस्था में नल/ बिजली कनेक्शन/ शौचालय आदि की वस्तुस्थिति, मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का संचालन, ब्लॉक में संचालित समस्त गौशालाओं की वस्तुस्थिति, संस्था एव कार्मिकों के पद व पदस्थापन संबंधी सूचनाओ तथा टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान व वृक्षारोपण सहित अन्य विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा कर ब्लॉक में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी आने जाने, अपनी संस्था के रिकॉर्ड का संधारण एव संस्था भवन की साफसफाई व रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही इस दौरान उपनिदेशक ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण भी किया ।
इस दौरान बैठक में ब्लॉक उपनिदेशक डॉ मिट्ठू कुमारी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्यारेलाल चावला मंडावरा, डॉ सुरेश गहन ककराना, डॉ प्रदीप कुमार पोंख, डॉ नरपत गुढ़ा दहर, डॉ सुरेंद्र सैनी इंदपुरा व पशु चिकित्सा सहायक सुरेश शर्मा, सुरेंदर कुमार, राजेश मील, मोतीलाल गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, विकास कुमार, बनवारी लाल, कल्पना किरोड़ीवाल, बूंटीराम ढाका, राजेश रोहिल्ला, संजू सैनी, प्रियंका कुमारी, राजवीर सिंह, धर्मपाल गुर्जर, सरोज गुर्जर, सरिता रणवा एवं सुमन सहित सभी संस्थाओं के प्रभारी उपस्थित रहे ।