मोर की जिंदगी के लिये दुआ करते रहे ग्रामीण, एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद मिलसका नव जीवन
60 फिट गहरे सूखे कुएँ में गिरा मोर ग्रामीणों और वन विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाला
गुरला (बद्रीलाल माली) गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोपालगढ़ गाडरमाला के शरीफ मोहम्मद मंसुरी के 60 फिट गहरे सूखे कुएँ में दो दिन पूर्व गिरे मोर को ग्रामीण और वन विभाग की टीम द्वारा रेस्कयू कर सुरक्षित बाहर निकाल जंगल में छोड़ा ।
शरीफ मंसुरी के खेत पर बने 60 फीट गहरे सूखे कुएं में अज्ञात कारणों के चलते मोर गिर गया था। पता चलने के बाद। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास किया नहीं निकलने के बाद वही उसके दाना पानी की व्यवस्था कर दूसरे दिन ग्रामीणों द्वारा कुएं में मोर की गिरे होने की सूचना गुरला वन विभाग को सुचना दी ।सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम केनल गार्ड भंवर सिंह रावत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कुएं से मोर को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रस्से की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यु कर मोर को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया। जिसमे प्रमोद कुमार, घनश्याम सेन, अशोक कुमार, रफीक मोहम्मद बिसायती ने रेस्कयू में महत्वपूर्ण भूमिका रही। कुछ समय बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग ने अपनी निगरानी में गुरला नर्सरी में रखा जिसके बाद उसका। प्राथमिक उपचार के लिए गुरला वन विभाग नर्सरी में रखा गया ।सभी सदस्यों का गांव वालों ने इस कार्य के प्रयास की प्रशंसा की।