पहली बारिश में निर्माण कार्य की खुली पोल: गोविंदगढ़ पंचायत समिति परिसर में साढे 3 लाख रुपए में दो कमरों का हुआ जीर्णोद्धार, पहली बारिश में छतो से टपका पानी
गोविंदगढ़ पंचायत समिति परिसर के इन कमरो में लैब स्थापना के लिए पुराने कमरों का जीर्णोद्धार 2023-24 में 1,44,950 रुपए और ऑफिस के लिए पुराने कमरों का जीर्णोद्धार के लिए 1,98,525 रुपए की राशि से कराया गया था। जिसकी प्रथम किस्त भी जारी की जा चुकी है, लेकिन कल हुई बारिश में इस निर्माण की पोल खोल दी।
प्रधान रसनम गोपाल चौधरी बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा मनोनीत प्रधान लियाकत खान और विकास अधिकारी की मिलीभगत से एक ही दिन के अंदर दो कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति निकाल भुगतान तक कर दिया गया। जबकि मेरे द्वारा कई बार जनहित के कार्यों की स्वीकृति के लिए कहा गया तो 10 माह तक विकास अधिकारी टाल मटोल करता रहा। अकेले जून माह के अंतिम 10 दिन में ही लगभग 1.5 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति निकाल पहली किस्त जारी कर दी गई।