श्री सार्वजनिक पुस्तकालय के विकास के लिए सौंपा केंद्रीय मंत्री को मांग पत्र
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर / कमलेश जैन) अलवर सांसद केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के शुक्रवार को अलवर आगमन पर श्री सार्वजनिक पुस्तकालय अध्यक्ष रवि शर्मा के नेतृत्व में एडवोकेट चंद्रशेखर दीक्षित पूर्व सरपंच बच्चू तिवाडी राजवीर चौधरी अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति पूर्व सरपंच बलराज गुप्ता सुभाष तिवाडी पत्रकार ने दो अलग-अलग मांग पत्र सौंप कर पुस्तकालय को ई पुस्तकालय करवाने एवं सार्वजनिक पार्क का सौंदर्य करण एवं सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु मांग पत्र सौपा।
मांग पत्र में बताया कि श्री सार्वजनिक पुस्तकालय सन् 1944 से स्थापित है । एवं सन् 1958 की रजिस्टर्ड संस्था है। यह संस्था सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाती आ रही है। संस्था में हजारों की संख्या में पाठक अध्ययन दैनिक करने आते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु यहां विद्यार्थी नियमित रूप से अध्ययन करते हैं। जिससे संस्था का ई पुस्तकालय होना अति आवश्यक है। जिसमें 100 से 125 केबिन फर्नीचर एवं तीन एसी व कंप्यूटर होना अति आवश्यक है।
इधर दूसरे मांग पत्र में बताया कि कठूमर रोड पर साढेतीन बीघा जमीन है। जिसमें संस्था का सार्वजनिक पार्क बना हुआ है। संस्था में आर्थिक अभाव है। जिससे पार्क का सौंदर्य करण नहीं हो रहा है। लक्ष्मणगढ़ कस्बे में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन का भी अभाव है। पार्क भूमि में सामुदायिक भवन हेतु भूमि उपलब्ध है। इसी भूमि में सामुदायिक भवन का निर्माण हो जाए तो कस्बे की समस्या का निदान हो सकता है।