राजपुर बड़ा में सोसल मीडिया पर मिशन चलाकर पीड़ित परिवार की मदद के लिए जुटाया आर्थिक सहयोग
सकट क्षेत्र के राजपुर बडा गांव में राम खिलाड़ी सैनी की मौत हो गई। ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को सर्व समाज के मानवता वादी सहयोग कर्ताओं ने आर्थिक संबल प्रदान किया। सर्व समाज हैल्प टीम के सक्रिय सदस्य विश्राम रतनपुरा , सीताराम अनावडा ने बताया की राम खिलाड़ी की कैंसर की बीमारी के कारण मौत हो गई। उनकी मृत्यु के बाद परिवार बेसहारा हो गया। परिवार की गरीब स्थिति को देखकर आर्थिक सहायता के लिए सोसल मीडिया पर एक मिशन चलाया गया जिसमें लगभग 320 लोग जुड़े और सोसल मीडिया के माध्यम से 86572 रुपए की राशि का आर्थिक सहयोग जुटाया गया। जिसे सर्व समाज हैल्प टीम के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने पहले राम खिलाड़ी की यादगार में एक फलदार पौधा एवं बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाकर राम खिलाड़ी के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रृद्धांजलि अर्पित करके पीड़ित परिवार के सदस्यों को सोसल मीडिया पर मिशन चलाकर जुटाईं गई राशि सौंप दी गई। इस दौरान फलदार पौधा निशुल्क बालाजी नर्सरी कोठी नारायणपुर के द्वारा भेंट किया गया था। सर्व समाज हेल्प टीम के सदस्यो ने बताया कि सोसल मीडिया के माध्यम से मिशन चलाकर जुटाईं गई। सहयोग राशि मे से 80 हजार रुपए की एफडी पीड़ित परिवार के नाम कराने का निर्णय लिया गया साथ ही शेष बची राशि को पिडीत परिवार को घर खर्च के लिए सौंप दी गई। इस मौके पर सुनील भाकरी, सैतान भाकरी, विश्राम रतनपुरा, सीताराम अनावडा, प्रमोद सैनी सकट, प्रकाश भाबला दुब्बी, शैलेन्द्र खटाना, केपी सैनी बसवा, महेंद्र कसाना, आशाराम जेईएनअनावडा, विश्राम सैनी पंकज सैनी, दिनेश, रामकेश रतनपुरा, सुरेन्द्र कुंडरोली, अशोक, मुरारी, गिरनेश, पप्पू रत्तीराम, भाग चंद, प्रेम, सोनू कालू हिरालाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट