संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का करें त्वरित निस्तारण साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)
कोटपूतली-बहरोड़, 8 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर योगेश कुमार डागुर ने सभी विभागों के अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों और विशेष कर मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने, स्टॉप डायरिया अभियान के तहत किए जाने वाले उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी भी ली और विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला स्तरीय प्रोग्राम आयोजित करवाने के लिए कहा व आयुष्मान कार्ड वितरण को सैचुरेशन स्तर तक पहुंचने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी को प्रवेश उत्सव तो धूमधाम से बनाने, नामांकन बढ़ाने तथा वृक्षारोपण अभियान के तहत लक्ष्यानुरूप वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिक सहायक निदेशक ने पेंशन वेरिफिकेशन में बानसूर तथा पावटा की पेंडेंसी अधिक होने की की जानकारी दी। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबंधित विकास अधिकारियों को शीघ्र वेरीफिकेशन करवाने के कहा तथा कन्यादान योजना में ब्लॉक स्तर पर लक्ष्य देते हुए प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि मिनीकिट्स की आवश्यकता अनुसार मांग भेज दी गई है और शीघ्र ही आवंटन के लिए कहा गया है। बैठक में पीएचडी विभाग, जल जीवन मिशन, विद्युत विभाग, जल संसाधन, रसद विभाग, सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर डागुर ने सघन वृक्षारोपण अभियान की प्रगति की विभागवार जानकारी ली तथा अभियान के सफल संपादन के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विभाग के अधीन आने वाले सभी कर्मचारीयों का कर्मयोगी प्लेटफार्म पर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता आर एस बंसल , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सतपाल यादव, कृषि विभाग संयुक्त निदेशक आरके जैन, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।