अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार मे भंडारे व निर्धन व्यक्तियों के लिए 451 कट्टे गेहूं हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महुआ , दौसा (अवधेश अवस्थी)
8 जुलाई दौसा जिले के महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित अनाज मंडी में गायत्री परिवार दोसा द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार में लगातार चल रहे भंडारे व निर्धन व्यक्तियों को बांटने हेतु 451 कट्टे गेहूं से भरे आश्रम के ट्रक को शांतिकुंज प्रतिनिधियों के तत्वाधान में हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया
शांतिकुंज प्रतिनिधि बल्लू राम प्रजापत ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार में लगातार चल रहे भंडारे भोजन व्यवस्था के साथ प्राकृतिक आपदा के समय जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन के पैकेट तैयार कर वितरण करने हेतु गायत्री परिवार दौसा से जुड़े साधकों द्वारा शांतिकुंज प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 451 कट्टे गेहूं के भरे हुए शांतिकुंज हरिद्वार से आए ट्रक को महुवा अनाज मंडी से गणमान्य नागरिकों के साथ शांतिकुंज हरिद्वार से जुड़े साधकों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर महुवा से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया
इस अवसर पर सुमन अजमेरा, सतीश गर्ग, अशोक गर्ग, दिनेश शर्मा, गोपुत्र अवधेश अवस्थी, प्यारेलाल शर्मा, राम बंसल, पूर्व मंडी अध्यक्ष बहादुर, रामचरण शर्मा,दौसा से रामबाबू खंडेलवाल, बाबूलाल शर्मा, जीरोता , रमेश लाटा, मोहनलाल शर्मा वैद्य, रूपनारायण मांमोडीया, रामजी लाल गुप्ता, सुभाष शर्मा, रमा शर्मा, लालसोट से सुभाष शर्मा, मानपुर सिकराय से सत्यनारायण शर्मा सहित दर्जनों गायत्री परिवार साधक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे