KHF संगठन ने बैंड बाजा के साथ भव्य तरीके से स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली

Jul 8, 2024 - 22:04
 0
KHF संगठन ने बैंड बाजा के साथ भव्य तरीके से स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली

फर्रूखाबाद,उत्तर प्रदेश

अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव डाॅड़ीपुर जिला फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश में कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय “अर्चना सिंगरौल” के निर्देशानुसार बैंड बाजा के साथ भव्य तरीके से स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाल कर बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण की गई, संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता गनेश राजपूत बताते हैं कि शिक्षा का अधिकार बच्चों का मौलिक अधिकार है इस लिए अभिभावकों से मेरी अपील है कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। शिक्षित समाज ही देश के विकास में अहम कड़ी है। बच्चे की शिक्षा सर्वोपरि रखें। इसीलिए प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने में अभिभावकों की मदद करनी चाहिए।  बच्चे भगवान का रूप होते हैं इच्छा सबके पास होती है कि वह अच्छा पहने, अच्छा खाएं, कुछ समस्याओं के कारण वह दिक्कतों का सामना करने लगते हैं जिनके कारण बच्चों को पढ़ाई छूट जाती है।
जिन बच्चों के माता पिता गरीब हैं जो बच्चे अनाथ हैं संस्था उन्हें खाने पीने व्यवस्था पढ़ाई हेतु कापी किताब भी उपलब्ध कराती है जिससे कि बच्चों का उज्जवल भविष्य बन सके।

रैली प्राथमिक विद्यालय डॉड़ीपुर से सुरु होकर तथा ग्राम लक्ष्मणपुर होते हुए ग्राम बेचेपट्टी में, उसके बाद ग्राम मियापट्टी होते हुए पुनः अपने स्थान पर समाप्त हुई। जिसमे चार गांव के बच्चे सामिल हुए तथा बच्चों के खाने पीने की व्यवस्था भी कराई गई।
रैली में प्राथमिक विद्यालय डॉड़ीपुर के ई.प्र.अ. महेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक दुर्गेश सिंह, संतोष कुमार दीक्षित एवं समस्त शिक्षक तथा  टीम के सक्रिय कार्यकर्ता लोधी दीपक राजपूत, गनेश राजपूत, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, लोधी ज्ञानेंद्र राजपूत, अंशुल राजपूत आदि लोग मौजूद रहे। 

रैली के समय ये बच्चों ने बड़ी जोर शोर से ये नारे भी लगाए,
“आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे”
“शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का तुम करो जतन”
“पढ़ी-लिखी नारी घर की उजियारी”
“शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे”
“दीप से दीप जलाएंगे, शिक्षित समाज बनाएंगे”
”एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया”

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................