लोक अदालत मे बैंक, निगम, राजस्व के प्री-लिटिगेशन के 8717 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
जहाजपुर 13 जुलाई (आज़ाद नेब) न्यायालय परिसर में वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन किया गया। जिसमें बैंक, निगम के प्री-लिटिगेशन के 8717 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
तालुका सचिव जाहिद हुसैन तंवर ने बताया कि न्यायालय परिसर में दो बैंचों द्वारा राजीनामा योग्य कुल 8717 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। प्रथम बैंच की अध्यक्षता सुनील जांगिड़, एसीजेएएम व सदस्यता अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह मीणा ने की जिसमें न्यायालय के प्रकरणों व बैंक, बिजली विभाग के प्री-लिटिगेशन के कुल 2202 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। द्वितीय बैंच की अध्यक्षता डॉ० सरोज कुमारी चौधरी, जेएम जहाजपुर ने की जिसमें उपखण्ड कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय के राजस्व मामलों के प्री-लिटिगेशन के कुल 6515 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
उक्त आयोजन में बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण, बैंक के अधिकारीगण, बिजली विभाग के अधिकारीगण, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के कर्मचारीगण, तहसील कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद थे एवं इस आयोजन में न्यायिक कर्मचारीगण आत्माराम गुर्जर, अंगद मीणा, राकेश कुमार, बोलता राम मीणा आदि का सहयोग रहा।