श्रृद्धाभाव से मनाया ब्रह्मलीन संत का समाधि दिवस
राजगढ़ (अलवर) राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सकट इलाके में स्थित नारायणपुर ग्राम मे नारायण भागवत कुंज आश्रम में शनिवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की सप्तमी को ब्रह्मलीन संत श्री यति दामोदर दास महाराज का समाधि दिवस कार्यक्रम श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। आश्रम के महंत साईं राम महाराज ने बताया कि समाधि दिवस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए नगर परिक्रमा यात्रा निकाली और भगवान के जयकारे लगाए। महाराज ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन परिक्रमा यात्रा की शुरुआत विधिवत यति दामोदर दास महाराज के समाधि स्थल पर पूजा अर्चना व परिक्रमा लगाकर की गई इस दौरान श्रद्धालुओं ने यति महाराज के समाधि स्थल पर मत्था टेक परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। हरि नाम संकीर्तन परिक्रमा यात्रा यति महाराज के जयकारों के साथ नारायणपुर गांव से रवाना होकर सकट गांव की परिक्रमा करते हुए पुनः नारायणपुर गांव में स्थित नारायण भागवत कुंज आश्रम पर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच हरे रामा हरे कृष्णा नाम का संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। यात्रा के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में ब्रह्मलीन यति दामोदर दास महाराज की प्रतिमा की झांकी भी सजाई गई जो श्रद्धालु के लिए आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा के दौरान श्रद्धालु को फलों का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पं महेंद्र, रूप किशोर, रामावतार पूरणमल, लोकेश सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता